Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में भाजपा की तिरंगा रैली के दौरान राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के उल्टा तिरंगा थामने का मामला विवादों में आ गया है। रैली में चित्तौड़गढ़ सांसद और पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी उनके साथ मौजूद थे। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है और इसे राष्ट्रध्वज का अपमान बताया है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने कहा, “राजस्व मंत्री हेमंत मीणा पूरी रैली में उल्टा तिरंगा थामे रहे। एक मंत्री द्वारा राष्ट्रध्वज का इस तरह अपमान करना शर्मनाक है। उन्हें इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें यह तक नहीं पता कि तिरंगा कैसे पकड़ा जाता है।
वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत ने सफाई दी कि झंडा उल्टा नहीं, बल्कि मुड़ा हुआ था, जिसके कारण ऐसा प्रतीत हुआ। उन्होंने दावा किया कि मंत्री हेमंत मीणा, सांसद सीपी जोशी और सभी कार्यकर्ता झंडा सही तरीके से पकड़कर चल रहे थे।यह तिरंगा रैली नगर परिषद से शुरू होकर नाकोड़ा नगर तक 3 किलोमीटर तक चली।
भाजपा के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 10 से 14 अगस्त तक प्रदेशभर में मंडल स्तर पर तिरंगा यात्राएं आयोजित की गईं, जिसमें पैदल मार्च और भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैलियां शामिल थीं। अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता हर घर, दुकान और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराएंगे और 15 अगस्त की शाम को ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान को टिकट नहीं देने की मांग
- देर आए दुरुस्त आए… दहेज की मांग, फिर शिशु को गर्भ में मारा, एक साल बाद मिला न्याय, अब सलाखों के पीछे जाएंगे सभी आरोपी
- ‘आरोप निराधार और गलत..’, पीएम मोदी के 26/11 हमले वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार
- अगले साल तक “नो-पावरकट” राज्य बन जाएगा पंजाब, केजरीवाल ने “रोशन पंजाब” परियोजना का किया शुभारंभ
- EXCLUSIVE: ग्वालियर में शान से खड़ा वायु सेना का शौर्य ‘सेबर विध्वंसक’, पहला लड़ाकू विमान जिसने भारत-पाक जंग में अमेरिकी जेट्स को कर दिया था धराशायी