कुंदन कुमार, पटना। एनडीए से अलग होने की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चिराग ने एनडीए से अलगवा की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू दिया था उसके बाद यह खबर चली थी चिराग पासवान ने यह कहा इस इंटरव्यू में कि वह बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं है और 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
उसके बाद जब चिराग पासवान आज रात दिल्ली से पटना पहुंचे तो पटना एयरपोर्ट पर उनसे सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा कि, मैंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया। चिराग ने कहा कि, कुछ लोग हमें NDA से अलग करने के लिए बिल्कुल परेशान है, लेकिन मैं बता दूं कि जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तब तक ऐसी बात हो ही नहीं सकती।
‘दिमाग में यह सोच आना भी संभव नहीं’
चिराग पासवान ने कहा कि, विपक्ष को यह पता है कि जब तक एनडीए एकजुट है, तब तक वह सत्ता में नहीं आ सकती और यह बात स्पष्ट है। मैंने कहा क्या और कहा क्या गया? इसी से इस बात का उदाहरण पता चलता है। उन्होंने कहा कि, जब तक मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, तब तक हमारे दिमाग में यह सोच आना भी संभव नहीं है।
चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात
उनसे पूछा गया कि बार-बार चिराग पासवान पर यह सवाल क्यों आता है कि क्या चिराग पासवान 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि, यह बात यहीं से उठ रही है, जो आप कहते नहीं है। वह बात सामने आ जाती है। उनसे पूछा क्या कि, आप कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि, गठबंधन के अंदर चिराग पासवान के साथ या गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है, तो अभी क्या कहा जा सकता है। जो भी बात होगी वह गठबंधन के अंदर ही होगी।
अंत में गुस्सा होकर निकल गए
चिराग से पूछा गया कि, क्या चिराग पासवान कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इसपर उन्होंने कहा कि, गठबंधन के अंदर जब तक बातचीत नहीं होगी तो क्या कहा जाए। लेकिन जब एक सवाल उनसे और पूछने की कोशिश की गई तो चिराग पासवान नाराज हो गए उन्होंने कहा कि हमें सवाल का जवाब देने चाहिए या आपको इस सवाल की तरह जवाब चाहिए जो आज चैनल ने किया? तो कोई बात नहीं है, उसके बाद चिराग पासवान वहां से निकल गए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें