Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील के पाठूनबाड़ी गांव में शुक्रवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। एक निर्माणाधीन पीएमश्री स्कूल भवन का छज्जा अचानक ढह गया, जिसके मलबे में दबकर एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (एडीपीसी) ननिहाल सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब दो बालिकाएं निर्माणाधीन भवन के पास अपनी बकरियां चरा रही थीं। तभी अचानक छज्जा गिर गया, जिसके नीचे दोनों बालिकाएं दब गईं। एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को गंभीर चोटें आईं। घायल बालिका को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ननिहाल सिंह ने बताया कि यह स्कूल अभी संचालित नहीं हो रहा था और इसका निर्माण कार्य चल रहा था। पास के एक अन्य भवन में स्कूल संचालित हो रहा है, जहां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों बालिकाएं इस स्कूल की छात्राएं नहीं थीं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई।
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य की गुणवत्ता या सुरक्षा मानकों में कमी इस हादसे का कारण हो सकती है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान को टिकट नहीं देने की मांग
- देर आए दुरुस्त आए… दहेज की मांग, फिर शिशु को गर्भ में मारा, एक साल बाद मिला न्याय, अब सलाखों के पीछे जाएंगे सभी आरोपी
- ‘ऑपरेशन सिंदूर किसके दबाव में रोक..?’, पीएम मोदी के 26/11 हमले वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार
- अगले साल तक “नो-पावरकट” राज्य बन जाएगा पंजाब, केजरीवाल ने “रोशन पंजाब” परियोजना का किया शुभारंभ
- EXCLUSIVE: ग्वालियर में शान से खड़ा वायु सेना का शौर्य ‘सेबर विध्वंसक’, पहला लड़ाकू विमान जिसने भारत-पाक जंग में अमेरिकी जेट्स को कर दिया था धराशायी