शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। एक गर्ल्स हॉस्टल में अचानक आग लग गई। जिसके बाद आसमान में धुएं का गुबार उठता देख हड़कंप मच गया। 

अर्चना तिवारी की खोजबीन तेज: जिस हॉस्टल में रहती थी सिविल जज एस्पिरेंट, वहां जाएगी पुलिस, छात्राओं से  करेगी पूछताछ

दरअसल, ब्यावरा से करीब 6 किलोमीटर दूर सुठालिया रोड पर स्थित बरखेड़ा गांव में कस्तूरबा शासकीय कन्या छात्रावास है। यहां एक रूम में आज सुबह करीब 9 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना के बाद ग्रामीण और छात्रावास महिला कर्मी ने स्कूल परिसर में मौजूद अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। 

एमपी में 26 अगस्त से ‘रण संवाद’: रक्षा मंत्री, CDS समेत तीनों सेना के चीफ करेंगे शिरकत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्ध पद्धति में नवाचार पर होगा मंथन

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझा दिया लेकिन कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि 15 अगस्त की वजह से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। 

नशा मुक्ति केंद्र में मौत का मामला: संचालक ने डेढ़ घंटे तक मरीज को बंधक बनाकर की थी मारपीट, मृतक के सिर, चेहरे और पसलियों पर मल्टीपल फ्रैक्चर

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर स्टाफ और बच्चे स्कूल परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद थे। जिसकी वजह से हॉस्टल में कोई भी छात्रा मौजूद नहीं थी। अगर उस दौरान कोई वहां पर रहता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H