पटना। स्वतंत्रता दिवस के दिन राजधानी के अगम कुआं थाना क्षेत्र में शनिवार को एक महिला के शोप मचाने से हड़कंप मच गया। महिला के गले से साथ जब बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े सोने की चेन झपट ली। घटना बाजार इलाके में हुई, जहां महिला खरीदारी कर घर लौट रही थी।
बदमाश भी पूरी तरह से घबरा गए
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला ने जब शोर मचाना शुरू किया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत ही घटना को भांपते हुए बदमाशों का पीछा किया। लोगों को पीछे आते देख बदमाश भी पूरी तरह से घबरा गए और उनकी चलती बाइक भी असुंतलित होने लगी, तभी कुछ ही दूरी पर भीड़ ने दोनों को पकड़ लिया। बदमाशों को लोगों ने जमकर पीटी और इसके बाद भीड ने उन्हें अगम कुआं थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।
इलाके में डर का माहौल
थाना प्रभारी ने घटना को लेकर बताया कि पीडित महिला के बयान के आधार पर बदमाशों से पूछताछ जारी है। बदमाशों के पास से पुलिस ने चेन बरामद कर महिला को लौटा दिया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज मामलों की भी जांच की जा रही है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही छिनतई की घटनाओं से इलाके में डर का माहौल है, इसलिए गश्त और निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए। इस घटना के दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए पीडिता ने सभी का धन्यवाद अदा किया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें