Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर यदि भक्त जन्म के अगले दिन से इन पाँच शक्तिशाली मंत्रों का नियमित जाप शुरू करें, तो जीवन में अद्भुत परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन मंत्रों का उच्चारण न केवल मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा देता है, बल्कि आर्थिक समृद्धि, रिश्तों में मधुरता और जीवन की रुकावटों को दूर करने में भी सहायक होता है. पंडितों के अनुसार, इन मंत्रों का जाप प्रातःकाल स्नान के बाद शांत मन से कम से कम 108 बार करना चाहिए.
Also Read This: Janmashtami 2025 : 190 साल बाद बन रहा है विशेष ज्योतिषीय संयोग, इन राशियों को होगा लाभ …

Janmashtami 2025
- ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीनन्दनाय नमः – यह मंत्र जीवन में सौभाग्य और सुख लाने वाला माना जाता है. इसके जाप से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मनोबल बढ़ता है.
- कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः॥ – माना जाता है कि यह मंत्र दुख, रोग और संकट से मुक्ति दिलाता है. कठिन समय में भी मानसिक स्थिरता और आत्मबल बनाए रखता है.
- क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा – यह प्रेम, आपसी समझ और रिश्तों की मधुरता के लिए अत्यंत प्रभावी है. दांपत्य और पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बढ़ाता है.
- ॐ कृष्णाय नमः – सरल और शक्तिशाली मंत्र, जो मन की अशांति को दूर कर मानसिक एकाग्रता और भक्ति भाव को प्रबल करता है.
- ॐ देव्किनन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण: प्रचोदयात॥ – इस मंत्र का जाप ज्ञान, बुद्धि और सही निर्णय क्षमता में वृद्धि करता है, साथ ही जीवन में आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग खोलता है.
Also Read This: सूर्य को प्रतिदिन अर्घ्य देना आपके लिए सही है या हानिकारक? जानिए यहां
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें