रायपुर/बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय बिलासपुर सहित तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर और नागपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश, गरिमा और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह मुख्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जहां महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड और सेंट जॉन एंबुलेंस की प्रभावशाली परेड की सलामी भी ली.



समारोह में वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, यूनियन और एसोसिएशन प्रतिनिधि, महिला कल्याण संगठन सदस्याएं, सेवानिवृत्त रेलकर्मी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, मीडिया प्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. बच्चों के देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता और फैंसी ड्रेस शो ने कार्यक्रम में रंग भर दिए, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की झलकियां जीवंत हो उठीं.
अपने संबोधन में जीएम ने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए राष्ट्र निर्माण में सभी के योगदान का आह्वान किया. उन्होंने 2024-25 में यात्री सुविधाओं, अवसंरचना, सुरक्षा, कर्मचारी कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और चिकित्सा सेवाओं में हुई उपलब्धियों का उल्लेख किया. इनमें 14 फुटओवर ब्रिज, 10 एस्केलेटर, 3 लिफ्ट, 135 किमी नई लाइन, 112 किमी ऑटो सिग्नलिंग, “कवच” प्रणाली का विस्तार, 820 किलोवॉट सोलर प्लांट और सेंट्रल हॉस्पिटल में नई चिकित्सा सेवाएं शामिल हैं.