Bihar News: बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के भीखनपुर पंचायत के महौता गांव में 15 अगस्त की सुबह एक पोखर से निजी शिक्षक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय राजकुमार मंडल, निवासी विद्दु विशनपुर, पुत्र भरत मंडल के रूप में हुई। राजकुमार दो दिन पहले पारिवारिक विवाद के बाद घर से लापता हो गए थे। वह कोल्ड स्टोरेज के पास एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे और गांव में बच्चों को ट्यूशन भी देते थे।

शव को पहचानना था मुश्किल

पानी में शव पेट के बल तैर रहा था, जिससे शुरुआती पहचान मुश्किल हुई, लेकिन जूते और कपड़ों से परिजनों ने राजकुमार के रूप में पुष्टि की। शव मिलने की खबर फैलते ही महौता, विद्दु विशनपुर, बादशाहगंज और चपरी समेत आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय चौकीदार बबलू पासवान ने अमरपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया।

13 अगस्त से थे लापता मृतक

परिजनों के मुताबिक, 13 अगस्त को पारिवारिक विवाद के बाद राजकुमार घर से निकले थे और काफी खोजबीन के बावजूद उनका पता नहीं चला। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन मौत का कारण हत्या, आत्महत्या या हादसा है, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गांव में शोक और तनाव का माहौल है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, हालांकि अभी कोई ठोस सबूत या औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की गहन जांच का भरोसा दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- पूर्णिया सिविल कोर्ट में भारी बवाल, पति-पत्नी के बीच हुई जमकर मारपीट, जानें पूरा मामला?

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें