अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। पुलिस ने एक बार पुनः मानवता दिखाई और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वर्षों पूर्व बिछड़ी पत्नी को ढूंढकर उसके पति से मिलवाया. चार वर्ष बाद मिलने पर पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाया. इन भावुक करने वाले क्षणों में एसपी भावना गुप्ता ने महिला को गले लगाया और पुनः अच्छे से जीवन प्रारंभ करने शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें : 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लल्लूराम डॉट कॉम कार्यालय में शान से हुआ ध्वजारोहण
एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि बलौदाबाजार- कोतवाली थाना क्षेत्र के करही चौकी की महिला रम्भा यादव सन् 2020 में गुम हो गई थी. इसके पहले भी 2018 में गुम थी, जिसे पुलिस ने ढूंढकर लाई थी. अबकी बार महिला दिमागी हालत ठीक नहीं होने की वजह से अपने छोटे से बच्चे को छोड़कर चली गई थी.

एसपी ने बताया कि पतासाजी के दौरान पुलिस की 112 की बिलासपुर टीम से सूचना मिली कि महिला कोरबा के एक आश्रम में है, जिसपर हमारी टीम उसके पति को लेकर गई और पहचान पश्चात लेकर आई है. आज बहुत अच्छा लगा जब एक बच्चे को उसकी माँ और पति को उसकी पत्नी मिल गई है. मै उनके सुखमय जीवन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देती हूं.

महिला के पति रामायण यादव ने बताया कि उसकी पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह एक बार 2018 में चली गई थी, जिसे पुलिस ने ढूंढा था. वहीं पुनः दो साल बाद चली गई. काफी प्रयास किए. आज हमारा बच्चा चार साल का हो गया है.

रामायण ने बताया कि अभी पुलिस से सूचना मिली कि कोरबा के एक आश्रम में उसका ईलाज हुआ है. मैं पुलिस वालों के साथ गया और लेकर आया हूं. पुलिस-प्रशासन सहित उस आश्रम के लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इलाज किया, उसे सुरक्षित रखा और पुलिस के सहयोग से वापस मिली है. हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें