Rajasthan News: अलवर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक वीरांगना ने मंच पर कैबिनेट मंत्री संजय शर्मा के सामने फूट-फूटकर रोते हुए अपनी शिकायत रखी। इंदिरा गांधी स्टेडियम में वीरांगनाओं के सम्मान समारोह के दौरान यह घटना हुई, जब मालवीय नगर निवासी महिला ने प्रशासन की अनदेखी और धमकियों से परेशान होकर मदद की गुहार लगाई।

पड़ोसी से जमीन विवाद, खंभा लगाने का विरोध
वीरांगना का कहना है कि उनका पड़ोसी घर के पास बिजली का खंभा लगवाना चाहता है, जबकि मामला कोर्ट में लंबित है। इसी को लेकर पड़ोसी और उसके परिजन उन्हें धमका रहे हैं।
IPS पर पद के दुरुपयोग का आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसन का बेटा आईपीएस अधिकारी है और वह अपने पद का गलत इस्तेमाल कर उन्हें दबाव में ले रहा है। नगर निगम से मिली परमिशन को भी उन्होंने विवादास्पद बताया।
प्रशासन और मंत्री की प्रतिक्रिया
परिवार का कहना है कि कई बार शिकायत देने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंत्री संजय शर्मा ने मंच से भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- लखीसराय में पहली बार गूंजेगी मोरारी बापू की रामकथा, 3 से 11 जनवरी तक होगा भव्य आयोजन
- जिंगरी के साथ जिंदगी का आखिरी सफरः बाइक सवार 2 दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की उखड़ी सांसें
- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर जवाब संग पोथियां लेकर आए प्रवेश वर्मा, कहा- ‘AAP’ सरकार ने पिछले 11 सालों में एक भी काम नहीं किया
- अफ्रीका तक फैलेगी झारखंड के ‘हरे सोने’ की महक: ग्रामीणों की बदलेगी किस्मत, 10-15 करोड़ की होगी आमदनी, जानें ‘सीड हब’ कैसे बनेगा प्रदेश
- एक बार फिर से हुई बसों में टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे


