मनेन्द्र पटेल, दुर्ग। दुर्ग के नेहरू नगर से बाईपास की ओर जा रहे बाइक सवार एक महिला और एक युवक की शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों एवेंजर बाइक से जा रहे थे, तभी ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक माजदा वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


हादसे में मृतकों की पहचान सेक्टर-6 ई मार्केट स्ट्रीट-65 निवासी हीरालाल वर्मा और सेक्टर-6 डी मार्केट निवासी रूमाना परवीन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हीरालाल वर्मा ई मार्केट में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते था और एसी, टीवी, फ्रिज की मरम्मत का काम करता था। उसका एक बच्चा भी है। वहीं मृतका रूमाना परवीन ट्यूशन पढ़ाने का काम करती थीं और तीन बच्चों की मां थी।
हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा है। पुलिस ने दोनों शवों को सुपेला अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया है। महिला और युवक कहां जा रहे थे, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस ने माजदा चालक को हिरासत में ले लिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें