योगेश पाराशर, मुरैना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव शनिवार को मुरैना दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा, कि पूरे देश में वोट की चोरी हो रही है। इसका प्रमाण पूरे देश के सामने राहुल गांधी ने रखा है। संविधान ने जो मतदाधिकार हमको दिया है, उसमें चोरी करने का काम भाजपा कर रही है। भाजपा की पिछले तीन चुनाव से जो सरकारें बनी हैं, वह वोट चोरी करके बनी हैं। राहुल गांधी ने नेतृत्व से जनआंदोलन शुरू किया है।

ब्लाक व विधानसभा स्तरों पर मतदाता सूचियों की जांच

पूरे देश के मतदाता भाईयों से निवेदन करना चाहता हूं, मुझे किसे जनप्रतिनिधि चुनना है, यह मेरा अधिकार है और भाजपा द्वारा इसी अधिकार की चोरी की जा रही है, इसीलिए इसे हम जनआंदोलन बनाएंगे। मध्यप्रदेश में वोटों की चोरी हुई है। दो दिन पहले बैठक हुई है, जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने मंथन किया है। सभी ब्लाक व विधानसभा स्तरों पर मतदाता सूचियों की जांच की जा रही है। मुरैना जिला सहित पूरे प्रदेश में इसकी जांच शुरू हो गई है, बहुत जल्द बड़ा खुलासा करेंगे।

बेखौफ बदमाशः एक महीने में परिवार के साथ की 3 बार मारपीट, घर में फायरिंग भी, पुलिस ने नहीं लिखी FIR

सरकार कर्ज लेकर कर रही भ्रष्टाचार

कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि प्रदेश अब गुंडों का प्रदेश बन गया है। यहां शराब, शिक्षा और रेत माफिया काम करता है। विकास की बात तो ऐसी है, कि हम गड्ढों में सड़क ढूंढते हैं, कि सड़कों में गड्ढा है या गड्ढों में सड़क है। भारी भ्रष्टाचार है, इसलिए ऐसी सड़कें बन रही हैं। सरकार कर्ज लेकर भ्रष्टाचार कर रही है। अतिवर्षा और बाढ़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द सर्वे कराकर किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा सरकार को देना चाहिए।

सांप के डसने से बैगा युवक की मौतः समय पर इलाज और एम्बुलेंस नहीं मिलने से बुझा गरीब परिवार का चिराग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H