कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले के लाइट एंड साउंड पॉइंट से एक लड़की ने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। आसपास खड़े लोगों ने जैसे ही यह सब देखा वह हैरान रह गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी। किले स्थित पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल ऋषि सिंह तोमर की तत्परता के चलते लड़की को किला तलहटी से रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया, आत्महत्या के प्रयास के पीछे का क्या कारण है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

आत्महत्या करने के मकसद से कूद गई

दरअसल ग्वालियर किले पर शनिवार को काफी संख्या में पर्यटक सुहाने मौसम के साथ पहुंचे हुए थे। लाइट एंड साउंड पॉइंट पर किले के साथ सेल्फी ली जा रही थी। तभी अचानक एक लड़की उस पॉइंट से आत्महत्या करने के मकसद से कूद गई। आसपास खड़े लोगों ने जैसे ही यह सब देखा तत्काल पुलिस को सूचना दी। ऐसे में ग्वालियर किले पर स्थित पुलिस चौकी से कांस्टेबल ऋषि सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और आसपास खड़े लोगों की मदद से रस्सी के जरिए किला तलहटी में अकेले ही उतर गए। वहां जाकर जब देखा की लड़की की सांस चल रही है तो तत्काल सीनियर पुलिस अधिकारी के साथ नगर निगम की रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया। 

लड़की को किला तलहटी से ऊपर खींचकर सुरक्षित बचाया

ऐसे में लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के जरिए लड़की को किला तलहटी से ऊपर खींचकर सुरक्षित बचाया गया। कांस्टेबल ऋषि सिंह तोमर यदि समय पर किला तलहटी में नहीं उतरते तो लड़की नीचे गहरी खाई में गिर जाती और इसके चलते उसकी जान भी जा सकती थी। लड़की के शरीर पर हल्की छोटे आई है जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया? वह ग्वालियर में कहां रहती है। यह सब पूछताछ लड़की के नॉर्मल होने के बाद ग्वालियर थाना पुलिस द्वारा की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H