कुंदन कुमार/पटना/गया। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने वोट अधिकार यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार सुबह विशेष विमान से गया पहुंचेंगे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता भी रहेंगे। दो दिनों के इस दौरे का कार्यक्रम तय कर लिया गया है, जिसमें गया, सासाराम, औरंगाबाद और कई अन्य जिलों में जनसभा और यात्रा निकाली जाएगी।
पहला दिन : रविवार 17 अगस्त
सुबह 10:30 बजे राहुल गांधी विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
वहां से 11:05 बजे हेलीकॉप्टर से सासाराम स्थित एसपी जैन कॉलेज उतरेंगे।
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सासाराम के सुवारा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के तमाम नेता जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाम 4:30 बजे देहरी ऑन सोन के आंबेडकर चौक से वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी। यह यात्रा खुली गाड़ी से निकलेगी, जिसमें राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
शाम 7:30 बजे यात्रा औरंगाबाद के रमेश चौक पहुंचेगी। यहां एक और बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संयुक्त रूप से जनता को संबोधित करेंगे।
रात में सभी नेता बंभनडीह स्पोर्ट्स ग्राउंड में रात्रि विश्राम करेंगे।
दूसरा दिन : सोमवार 18 अगस्त
सुबह 8 बजे यात्रा अंबा-कुटुंबा से शुरू होगी।
करीब 9:30 बजे राहुल गांधी और महागठबंधन के नेता औरंगाबाद जिले के प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर का दर्शन करेंगे।
दोपहर में सभी नेता गया के गुरारू में लंच करेंगे।
शाम 6:30 बजे गया के खालिस पार्क चौक पर महागठबंधन की बड़ी जनसभा होगी।
रात्रि विश्राम राहुल गांधी और अन्य नेता रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड में करेंगे।
बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने
महागठबंधन की ओर से दावा किया गया है कि यह यात्रा 65 लाख मतदाताओं के वोट अधिकार को लेकर है, जिन्हें SIR प्रक्रिया के बहाने वंचित करने की कोशिश की जा रही है। वहीं एनडीए ने इसे नौटंकी करार दिया है, लेकिन महागठबंधन नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन स्वतंत्रता संग्राम की तरह होगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें