शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में मिनाल गेट के पास पेट्रोल पंप पर हुई BA LLB छात्र की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक, इंदौर का रहने वाला था और भोपाल के एक निजी कॉलेज में BA LLB की पढ़ाई कर रहा था। घटना कुछ दिन पहले मिनाल गेट नंबर 3 के पास एक पेट्रोल पंप पर हुई थी, जहां पेट्रोल भरवाने की बारी को लेकर मृतक छात्र संस्कार बघेले और तीन बदमाशों के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

READ MORE: आरक्षक ने किया सुसाइड: फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस  

मृतक अपने दोस्त अनमोल, जो एक इंजीनियरिंग छात्र है, उससे मिलने भोपाल आया था। दोनों सुबह पेट्रोल पंप पर रुके थे, तभी तीन बदमाशों ने पहले पेट्रोल भरवाने की जिद की, जिसका मृतक ने विरोध किया। आरोपियों ने न केवल संस्कार पर जानलेवा हमला किया, बल्कि उसे बचाने की कोशिश कर रहे उसके दोस्त पर भी हमला किया। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी भोपाल के करोंद इलाके के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ पहले से हत्या, लूट, चोरी और मारपीट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अयोध्या नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और एक्टिवा के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की। 

READ MORE: बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार परिवार को रौंदा: पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, पत्नी और बेटी गंभीर घायल

शुक्रवार देर रात एक सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों- संजू सेन, शुभम यादव और दीपक वंशकार—को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल चाकू और एक्टिवा वाहन भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा और जल्द ही उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, आरोपी रंगदारी और रौबदारी दिखाने के लिए हथियार लेकर घूम रहे थे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H