Rajasthan News: जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में सड़क पर मामूली टक्कर के बाद हुआ विवाद जानलेवा साबित हुआ। झगड़े के दौरान एक एसयूवी की चपेट में आने से 35 वर्षीय मजदूर चंद्रशेखर की मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और यहां किराए पर रहकर मजदूरी करता था।

कैसे हुआ हादसा
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक सिंघल के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब एक स्कॉर्पियो एसयूवी और दूसरी कार आपस में टकरा गईं। इसके बाद एसयूवी सवार चार-पांच लोग लाठियां लेकर बाहर निकले और कार चालक से मारपीट करने लगे। उन्होंने कार के शीशे भी तोड़ दिए।
अफरा-तफरी में दबा युवक
मारपीट देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और विरोध करने लगे। इसी बीच अफरा-तफरी में चंद्रशेखर सड़क पर गिर पड़ा। आरोप है कि हमलावर भीड़ से घिरा महसूस कर भागने के लिए एसयूवी चढ़ा ले गए और चंद्रशेखर उनके नीचे आ गया।
अस्पताल में मौत, इलाके में तनाव
घायल युवक को कांवटिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- बाबा महाकाल की शरण में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, भस्म आरती में शामिल होकर भगवान का लिया आशीर्वाद, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
- पागल कुत्ते का आतंक, दो दिन में 20 लोगों को काटा, गांवों में दहशत का माहौल
- यूपी के मतदाता जरा ध्यान दें! 18 जनवरी को सभी बूथों पर होगा Voter list का वाचन और सत्यापन, मौके पर कर सकते है दावा-आपत्ति
- CGMSC Scam : मोक्षित कार्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से 19 जनवरी तक मिली रिमांड
- कैबिनेट विस्तार की आहट या सियासी रणनीति? अमित शाह से संजय झा की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू

