शिखिल ब्यौहार, भोपाल। NCERT में देश विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने वाले पाठ्यक्रम के बाद अब मध्यप्रदेश में सही इतिहास पढ़ाने की मांग उठी है। मामले को लेकर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
भोपाल मुसलमानों और अल्पसंख्यकों का शहर नहीं
सांसद शर्मा ने कहा- भोपाल का 1 हजार साल का गौरवशाली इतिहास रहा है। गौरवशाली संस्कृति रही है। केवल मुसलमान का भोपाल नहीं है। केवल अल्पसंख्यकों का भोपाल नहीं है। भोपाल सम्राट अशोक का है, भोपाल चंद्रगुप्त मौर्य का है, भोपाल राजा भोज का है। परमार वंश का है, रानी कमलापति का भोपाल है। 700 काल का कालखंड हिंदू शासकों का रहा है, फिर बेगम आई, नवाब आया, नामकरण किया। कहीं रशीदिया स्कूल, कहीं हमीदिया स्कूल, कहीं हमीदुल्लाह के नाम पर संस्थान।
NCERT के पाठ्यक्रम में देश के विभाजन का पाठ… बंटवारे का जिम्मेदार बताने पर भड़की कांग्रेस,
आने वाली पीढ़ी को यह सच्चा इतिहास बताना चाहिए
इस देश का विभाजन मुस्लिम लीग के कहने पर हुआ, ब्रिटिश सरकार के इशारे पर हुआ, देश के गद्दार जिन्ना के कारण हुआ, कांग्रेस के कारण हुआ। आने वाला समय में अब सही पाठ पढ़ाने का काम होगा। जो अखंड भारत था उसे कांग्रेस ने खंड खंड किया। वोट के चक्कर में देश को तोड़ा।अब पढ़ाया जाएगा कि कहां-कहां नेहरू ने गलती की। सरदार वल्लभ भाई पटेल को हटाया गया। आने वाली पीढ़ी को यह सच्चा इतिहास बताना चाहिए।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुस्लिम युवक अनीश ने अपनाया सनातन धर्मः नया नाम मिला कृष्णा,
भोपाल का अंतिम नवाब हमीदुल्लाह देशद्रोही था
भोपाल का अंतिम नवाब हमीदुल्लाह जितना ज्यादा देशद्रोही था उससे ज्यादा कोई नहीं रहा। इसके कारण आजादी लेट मिली और यह जिन्ना को भगवान मानता था। पूरे रिकॉर्ड हमारे पास है। हैदराबाद का नवाब जूनागढ़ का नवाब भोपाल का नवाब यह सब पाकिस्तान में विलय चाहते थे। अब नया इतिहास पढ़ने की जरूरत है। उनके नामों पर रखे गए जगहों के नामों का परिवर्तन भी किया जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें