अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू होने जा रही है। यह यात्रा महागठबंधन के तहत आयोजित की जा रही है, जो बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में आई कथित विसंगतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी। यात्रा का उद्देश्य इन विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाना है।

सासाराम रवाना हुए राहुल

राहुल गांधी विमान से गयाजी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से सासाराम रवाना हो गए। इस यात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करेंगे। सासाराम के सुअरा हवाई अड्डा मैदान में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे हैं। सभा में नारेबाजी हो रही है, जैसे “वोट चोर गद्दी छोड़ के”।

चुनाव आयोग की लूट रोकने के लिए निकले राहुल

पार्टी नेताओं का कहना है कि यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए नहीं है, बल्कि यह संविधान की रक्षा, किसानों की भलाई, युवाओं के रोजगार और नफरत के खिलाफ है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने इस यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी भारत की जनता की आवाज बनने के लिए 10,000 किलोमीटर पैदल चल चुके हैं और अब वह चुनाव आयोग की लूट रोकने के लिए निकले हैं।

16 दिनों तक चलेगी यात्रा

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा का पहला चरण 16 दिनों का होगा और यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में गांधी मैदान में समापन होगा। यात्रा का रूट मैप पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें सासाराम से शुरू होकर यह यात्रा पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में जाएगी।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कई प्रमुख स्थानों पर रुकेंगे और सभा करेंगे, जैसे डेहरी ऑन सोन, औरंगाबाद, गया, नवादा, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, पश्चिम चंपारण, बेतिया, गोपालगंज और सीवान। इस यात्रा के जरिए महागठबंधन के नेता वोटर लिस्ट में हो रही विसंगतियों को उजागर करने के साथ ही बिहारवासियों से अपना समर्थन भी जुटाएंगे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें