इमरान खान, खंडवा। Railway Track Found Broken: मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां एक रेलवे ट्रैक की पटरी टूटी मिली। जिसके बाद कर्मचारी ने हाथ दिखाकर ट्रेन रुकवाई। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 

‘प्यार की खुशी के लिए गुड बाय’, रील नहीं हो रही थी वायरल तो युवती ने खाया ‘जहर’, पुलिस पहुंची तो सच्चाई जान पकड़ लिया माथा

दरअसल, हॉलिडे स्पेशल ट्रेन (04159) इटारसी से भुसावल की ओर जा रही थी। खंडवा-छनेरा से बरुड़ रेलवे सेक्शन पर कीमैन ने टूटी पटरी देखी। जिसके बाद उसने फौरन हाथ दिखाया और ट्रेन रोकने की कोशिश की। इस दौरान लोको पायलट ने बेहद सूझबूझ से फौरन गाड़ी रोकी और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।

कटनी की ‘लापता लेडी’ अर्चना की ऑल इंडिया सर्चिंग: भोपाल से बिलासपुर तक GRP ने रेलवे ट्रैक और जंगलों में किया तलाश, दिल्ली तक पहुंची टीम

मामले की जानकारी मिलते ही फौरन रेलवे कर्मचारी मौके पर किसी प्रकार ट्रेन को निकालकर ट्रैक सुधारने का काम किया। हालांकि यह कोई हादसा था या बड़ी साजिश थी इसका खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही यात्री और अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

अब्दुल के कैमरे ने पकड़ ली चोरी: घरों में खिड़की तोड़कर घुसा बदमाश, फिर कर डाला कांड, छत्तीसगढ़ से दबोचा गया शातिर

गनीमत है कि कर्मचारी की नजर इस पर पड़ गई और फौरन उसने ट्रेन को रुकवा दिया। वरना अगर ट्रेन डीरेल हो जाती तो आशंका है कि बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H