सासाराम, रोहतास। वोटर अधिकार यात्रा’ कार्यक्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें। हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।”
कर्नाटक में लोकसभा सीट जीती
राहुल गांधी ने कहा कि जब हमने जांच की, सभी रिकॉर्ड निकाले गए, तो हमें पता चला कि कर्नाटक में एक विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट चुराए गए थे और इन वोटों के कारण, भाजपा ने कर्नाटक में लोकसभा सीट जीती। जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा, तो चुनाव आयोग ने हमसे हलफनामा मांगा। भाजपा के लोगों से हलफनामा नहीं मांगा जाता है… यह उनका(चुनाव आयोग) डेटा है, उनके आंकड़े हैं लेकिन वे मुझसे हलफनामा मांग रहे हैं। हमने उनसे सीसीटीवी फुटेज मांगी लेकिन उन्होंने मना कर दिया।”
वोट का राज मतलब
‘वोटर अधिकार यात्रा’ कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू और लोहिया हमेशा कहते रहे हैं कि ‘वोट का राज मतलब छोट का राज’…भाजपा वाले जो काम खुद नहीं कर पा रहे हैं, वो काम चुनाव आयोग से करवा रहे हैं, यानी वो आपसे आपका अधिकार छीन रहे हैं।”
जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मतदाता अधिकार यात्रा पर कहा कि आप लोग इस यात्रा को महत्व दे रहे हैं, लेकिन ये यात्रा नहीं है। ये पत्थर पर सिर पटकने जैसा है। वे(राहुल गांधी) यह यात्रा किसलिए कर रहे हैं?… वे क्या चाहते हैं? कि 10-15 लाख लोग जो मर चुके हैं और जिनके नाम वोटर लिस्ट में हैं, उनके नाम न हटाए जाएं? 20 लाख लोग ऐसे हैं जिनका कोई अता-पता नहीं है, जो फ़र्ज़ी वोटर हैं, क्या उनके नाम नहीं हटाए जाने चाहिए। जिसका नाम 4 जगहों पर है, उसका नाम नहीं हटाया जाना चाहिए।
ये चुनाव आयोग की एक सतत प्रक्रिया है। भारत में वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण से कौन डरता है। हम जानते हैं कि जब लालू जी सत्ता में थे, तो हर चुनाव क्षेत्र में फ़र्ज़ी वोटर बनाए गए और उसी के आधार पर वे चुनाव जीते, आज भी उनका जो भी अस्तित्व है, वह फ़र्ज़ी वोटरों के दम पर है।”
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें