हर्षित तिवारी, खातेगांव। मध्य प्रदेश कांग्रेस में अब विरोध के स्वर उठ रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची सामने आने के बाद कई नेता और कार्यकर्ता खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लिस्ट जारी होने के बाद राहुल गांधी और जीतू पटवारी के करीबी कहे जाने वाले गौतम बंटू गुर्जर ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) से बातचीत के दौरान उनका दर्द छलका है।
यह भी पढ़ें: MP में कांग्रेस को बड़ा झटका: वरिष्ठ नेता बंटू गुर्जर ने दिया इस्तीफा, जिला अध्यक्ष की दौड़ में था नाम
गौतम बंटू गुर्जर बोले- पार्टी से नहीं सक्रिय सदस्यता से दिया है इस्तीफा
खातेगांव विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व PCC सदस्य गौतम बंटू गुर्जर ने लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) से फोन पर बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दिया है, न की पार्टी। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दिया है, कांग्रेस से नहीं। संगठन सर्जन में विसंगतियां हैं।’
यह भी पढ़ें: ‘… आगे एडजस्ट किया जाएगा’, जीतू पटवारी ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश! नाराज नेताओं से कर दिया ये वादा, PC शर्मा ने विरोध को बताया स्वाभाविक प्रक्रिया
राजनीति छोड़ने का फैसला
उन्होंने आगे पार्टी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘अब कांग्रेस अच्छे लोगों की पार्टी नहीं रही है। न ही कार्यकर्ताओं की वैल्यू है।’ बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उनसे संपर्क किया है। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अब राजनीति नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: MP कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद बवाल: कई जिलों में उठे विरोध के सुर, वर्तमान और पूर्व विधायकों को कमान मिलने पर भारी आक्रोश
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों की सूची जारी, जानें- किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें