अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक परिवार की रात डर के साय में गुजरी। दरअसल, घर के छप्पर पर मौत का साया मंडराने लगा। दहशत इतनी थी कि पूरा परिवार रातभर जागकर चौकीदारी करता रहा। सुबह हुई तब जाकर राहत की सांस ली। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

दरअसल, बैतूल जिले के बाजपुर गांव में वरकड़े परिवार के घर पर सांप दिखाई दिया। छप्पर में नाग सांप छुपकर बैठा था, जिसे देखकर परिवार की नींद उड़ गई। डर के कारण पूरा परिवार रातभर सो नहीं सका और सांप की निगरानी के लिए पूरी रात चौकीदारी करता रहा।

ये भी पढ़ें: सांप के डसने से बैगा युवक की मौतः समय पर इलाज और एम्बुलेंस नहीं मिलने से बुझा गरीब परिवार का चिराग

सुबह होते ही परिवार ने सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सर्प मित्र विशाल मौके पर पहुंचा और स्पेक्टिकल कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया। यह सांप नाग प्रजाति का था, जो करीब 5 फीट लंबा था। सांप के रेस्क्यू के बाद परिवार ने राहत की सांस ली। वहीं सर्प मित्र ने ग्रामीणों से अपील की है कि सांप दिखने पर घबराएं नहीं और तुरंत जानकारी दें।

ये भी पढ़ें: 250 फीट ऊंचे टावर से हुआ सांप का रेस्क्यू: चिड़िया के घोंसले में शिकार के लिए पहुंचा, सर्पमित्र ने सुरक्षित उतारा नीचे 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H