अनमोल मिश्रा, सतना। जिला मुख्यालय के सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का एक और मामला सामने आया है। मैहर में सड़क दुर्घटना में घायल अश्वनी मिश्रा को जब जिला अस्पताल लाया गया, तो उन्हें ड्रिप लगाने के लिए स्टैंड तक नहीं मिला।
कर्मचारियों की लापरवाही
मरीज की 72 साल की दादी को आधे घंटे तक हाथ में ड्रिप की बोतल पकड़े रहना पड़ा। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ मूकदर्शक बना रहा। अस्पताल में ड्रिप स्टैंड की कमी नहीं है, फिर भी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बुजुर्ग महिला को ये काम करना पड़ा।
मरीजों को स्ट्रेचर और बिस्तर नहीं मिलने की शिकायत
जिला अस्पताल में ये पहली बार नहीं है जब व्यवस्थाओं की कमी सामने आई है। पहले भी मरीजों को स्ट्रेचर और बिस्तर नहीं मिलने की शिकायतें आती रही हैं। अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज आते हैं। स्टाफ की लापरवाही से मरीजों को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब जिला मुख्यालय के अस्पताल का ये हाल है, तो ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें