Prashant Kishore News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज समस्तीपुर में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर तीखा कटाक्ष किया।

बिहार में नेता सड़क पर उतरने को मजबूर-पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि, उनकी पदयात्रा का ही असर है कि अब बिहार में नेता सड़क पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “पहले लालू के डर से मोदी के लिए और मोदी के डर से लालू के लिए वोट मांगने का चलन था। अब जन सुराज की वजह से हालात बदल गए हैं। पेंशन और मानदेय में बढ़ोतरी हुई है, बिजली 125 यूनिट तक मुफ्त हुई है। जनता के पास विकल्प आ गया है और लालू-मोदी का डर खत्म हो गया है। यही कारण है कि अब सभी नेता पैदल यात्रा कर रहे हैं।”

‘गढ़ जनता का होता है, नेता का नहीं’

जब पत्रकारों ने हसनपुर विधानसभा को राजद नेता तेजप्रताप यादव का गढ़ बताया तो पीके ने साफ कहा कि, लोकतंत्र में किसी का व्यक्तिगत गढ़ नहीं होता। उन्होंने कहा, “यह कोई रजवाड़ा नहीं है कि तेजप्रताप या प्रशांत किशोर का गढ़ होगा। गढ़ केवल जनता का होता है। जनता मालिक है, जिसको वोट देगी, उसका ही गढ़ बन जाएगा।”

दिलीप जायसवाल पर भी बोला हमला

प्रशांत किशोर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, जायसवाल जैसे नेताओं की हिम्मत नहीं है कि उनके खिलाफ आवाज उठा सकें। पीके ने कहा, “मुद्दा किसी एक व्यक्ति का नहीं है। जो भी बिहार को लूटेगा, उसे डर रहेगा। सबको पता है कि जन सुराज की व्यवस्था आने पर लूटे गए पैसे की वसूली जरूर होगी।”

ये भी पढ़ें- ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान हुआ पप्पू यादव का अपमान! किसी ने नाम तक नहीं लिया, चेहरे पर नजर आई मायूसी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें