Rajasthan News: जनाना अस्पताल (MCH) में हिजाब पहनकर ड्यूटी करने को लेकर इंटर्न और डॉक्टर के बीच विवाद का मामला सामने आया है। हिजाब पहनने से रोके जाने का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल गरमा गया है। मुस्लिम संगठनों ने अस्पताल पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

क्या है मामला?
वीडियो में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बिंदु गुप्ता इंटर्न छात्रा उमामा को समझाते हुए कहती नजर आ रही हैं कि अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों का चेहरा मरीजों को साफ दिखना चाहिए। इस पर छात्रा जवाब देती है “मैं ड्यूटी पर आते समय चेहरा दिखा दूंगी, मेरा पहचान पत्र है, और क्या चाहिए?” इस दौरान दोनों के बीच बहस होती रही। बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद छात्रा ने रिकॉर्ड किया था।
पहले भी हो चुकी थी शिकायत
अस्पताल प्रभारी डॉ. विनोद परवेरिया ने बताया कि छात्रा पिछले एक महीने से यूनानी इंटर्नशिप कर रही है और लेबर रूम में ड्यूटी कर रही है। तीन दिन पहले भी उसने डॉ. बिंदु गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय डॉक्टर को बुलाकर समझाइश दी गई थी, लेकिन शनिवार को फिर से बहस हो गई और वीडियो वायरल हो गया।
संगठनों और नेताओं ने जताया विरोध
मामले के बाद रविवार को मुस्लिम संगठनों ने अस्पताल पहुंचकर विरोध जताया और महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने भी अस्पताल जाकर नाराजगी जताई और MCH प्रभारी से मुलाकात कर विभागीय जांच की मांग रखी। पुलिस ने कहा कि इस विवाद को लेकर अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- Bastar News Update: CCTV ने खोला चोरी का राज… जांच में देरी के बीच बंट गया सड़ा चावल… नारायणपुर-कोंडागांव मुख्य मार्ग की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा… सड़क हादसे में मिर्ची तोड़ने जा रहे 11 ग्रामीण घायल…
- मुजफ्फरपुर में मानवता हुई शर्मसार, 20 हजार में मासूम बच्ची को खरीदा, दो बहनें रेस्क्यू
- दिल्ली हाई कोर्ट के 47 हजार वकीलों में से सिर्फ 3 बने जज, CJI सूर्यकांत के सामने बार एसोसिएशन ने जताई चिंता
- बाबा महाकाल की शरण में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, भस्म आरती में शामिल होकर भगवान का लिया आशीर्वाद, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
- पागल कुत्ते का आतंक, दो दिन में 20 लोगों को काटा, गांवों में दहशत का माहौल

