हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस संगठन में उपेक्षा से नाराज यादव समाज ने अब खुलकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इंदौर सहित पूरे प्रदेश के यादव संगठनों ने साफ कर दिया है कि आने वाले चुनावों में पटवारी को हराने के लिए वे पूरी ताकत झोंकेंगे। यादव समाज का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व ने इंदौर शहर अध्यक्ष की नियुक्ति में दीपू यादव जैसे जमीनी नेता को दरकिनार कर समाज का अपमान किया है।

हाईकमान को गुमराह कर अपनी मनमर्जी से अध्यक्षों की नियुक्ति

आरोप है कि जीतू पटवारी ने दिल्ली में हाईकमान को गुमराह कर अपनी मर्जी से अध्यक्षों की नियुक्ति करवाई, जबकि अधिकांश स्थानीय नेता दीपू यादव के पक्ष में थे। इसी मुद्दे पर आज इंदौर में यादव समाज की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में “चाय पर चर्चा” के बहाने आगे की रणनीति तय होगी। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने की भी तैयारी कर ली है, वहीं पटवारी के विरोध में पुतला दहन का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

क्यों भड़के यादव नेता?

दीपू यादव, पूर्व मंत्री अरुण यादव के समर्थक माने जाते हैं और शहर कांग्रेस में सक्रिय युवाओं की मजबूत टीम उनके साथ खड़ी है। उनके पिता रामलाल यादव भी विधायक रह चुके हैं। ऐसे में समाज को लगता है कि जानबूझकर दीपू यादव की उपेक्षा की गई है।

विरोध में लामबंदी

यादव समाज के सुभाष यादव, कलन यादव, नरेश यादव, बब्बू यादव, सौरभ यादव, बबला यादव, सोनू यादव, अंकित यादव, जितू यादव, बाबू यादव, पप्पू यादव, दीपक यादव, राम यादव सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर खुला विरोध जताया है। हालांकि दीपू यादव का नाम लंबे समय से शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चल रहा था इसके पहले भी दीपू यादव उपेक्षा का शिकार हो चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H