प्रतीक चौहान. रायपुर. नीट परीक्षा पास करने के बाद एनटीए की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जिन छात्रों का नाम नहीं है, उन्हें डीएमई छत्तीसगढ़ की मेरिट सूची में स्थान दे दिया है, ये आरोप एक दादा ने लगाए है.
छत्तीसगढ़ के मूल निवासी इस दादा ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसे 21 नाम खोजे है जिनके नाम एनटीए की मेरिट सूची में छत्तीसगढ़ कैटेगिरी से नहीं थे, लेकिन डीएमई ने जो सूची जारी की है उसमें उन छात्रों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी बताया गया है.

उन्हें इस बात की आशंका है कि यदि समय रहते डीएमई ने इन छात्रों के दस्तावेजों की जांच नहीं की तो छत्तीसगढ़ के बच्चों को शासकीय कॉलेज में एडमिशन से वंचित रहना होगा. इस पूरे मामले को लेकर उन्हें डीएमई से शिकायत करने की तैयारी की है.
इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता डॉ राकेश गुप्ता ने कहा है कि जब तक उक्त परिजनों के आरोपों की जांच न हो जाए तब तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाई जानी चाहिए.
इस मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग का पक्ष जानने आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा,छत्तीसगढ़ शिखा राजपूत तिवारी (भा.प्र.से) को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया.
परिजनों का दावा, इन छात्रों का नहीं है NTA की लिस्ट में नाम
लल्लूराम डॉट कॉम के पास पूरे दस्तावेज मौजूद है. ये दस्तावेज परिजनों ने उपलब्ध कराएं है, लेकिन छात्रों की गोपनीयता को देखते हुए हम सीजी स्टेट नीट यूजी कोर्स 2025 राउंड 1 अलॉटमेंट लिस्ट में मौजूद केंडिडेट रोल नंबर के अंतिम तीन नंबर ही डाल रहे है. 660, 095, 274, 052, 594, 231, 399, 052, 456, 456, 136, 134, 264, 383, 620, 440, 448, 066.