फेमस सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) हाल ही में उर्फी जावेद (Urfi Javed) के शो बंक विद उर्फी में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई का खुलासा किया है. शो में बात करते हुए सिंगर ने बताया कि भारत में सिंगर्स को वास्तव में पेमेंट नहीं मिलती है.

सिंगर्स को भारत में गाने के पैसे नहीं मिलते
बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) से बात करते हुए कनिका कपूर (Kanika Kapoor) से कहा- “सिंगर्स को असल में पैसे नहीं मिलते. मैं आपको सारे कॉन्ट्रैक्ट दिखाती हूं, 101 रुपये मिलते हैं. मैं आपको भारत के सबसे ग्रेट सिंगर के बारे में बता सकती हूं. मैं नाम नहीं बताऊंगी, लेकिन जाहिर है. मुझे नहीं लगता कि उन्हें भी उनके ज़्यादातर बेहतरीन गानों के लिए पैसे मिलते हैं. या उनकी कोई पब्लिशिंग हाउस है, या कोई रॉयल्टी स्ट्रक्चर है. आज भारत में ऐसा कुछ नहीं है.”
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
सिंगर्स कहां से कमाते हैं पैसा?
वहीं, सिंगर्स फिर कैसे कमाते हैं ये सवाल का जवाब देते हुए कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने कहा- “केवल अगर आप जीवित हैं और गाने में सक्षम हैं, अगर आपकी आवाज चल रही है, और आप शो कर पा रहे हैं. जब तक आप शो कर रहे हैं, तब तक आपको पैसे मिलेंगे. कल को कुछ हो जाए तो कोई पेंशन योजना नहीं है सिंगर्स के लिए. उन्होंने आगे क्लियर किया कि हालांकि उन्होंने सभी के कॉन्ट्रेक्ट नहीं देखे हैं, लेकिन रियलिटी यही है कि सिंगर्स को उनके गीतों के लिए केवल ₹101 मिलते हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
कनिका कपूर के बारे में
बता दें कि कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को फिल्म रागिनी एमएमएस 2 (2014) के अपने चार्टबस्टर डेब्यू गाने बेबी डॉल से पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं. उन्होंने लवली (हैप्पी न्यू ईयर), चिट्टियाँ कलाइयाँ (रॉय), देसी लुक (एक पहेली लीला) और बीट पे बूटी (ए फ्लाइंग जट्ट) शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक