रायपुर। IAS आर. शंगीता को सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग और आबकारी आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार के साथ छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें : CG Breaking News : नक्सलियों ने किया IED Blast, चपेट में आने से DRG जवान शहीद, 3 घायल

आर. शंगीता के कार्यभार ग्रहण करने पर आईएएस श्याम लाल धावडे छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन के साथ छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक के कार्यभार से मुक्त होंगे. लेकिन ग्रामोद्योग विभाग सचिव और ग्रामोद्योग संचालक, छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित और छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड प्रबंध संचालक का दायित्व यथावत रहेगा.