अजयारविंद नामदेव, अनूपपुर। पतंजलि फूड्स लिमिटेड के मशहूर खाद्य तेल ब्रांड महाकोष की नकल कर महादेवम नाम से नकली तेल बेच रही कंपनी बृजधाम ट्रेडर्स पर बड़ी कानूनी कार्रवाई की है। पतंजलि की लीगल टीम नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन और विजय सोनी ने जानकारी दी कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि व्यापारी संजीव गोयल उपभोक्ताओं को गुमराह करने के लिए हूबहू पैकेजिंग व ब्रांडिंग की नकल कर नकली तेल बेच रहे हैं।

बृजधाम ट्रेडर्स की फैक्ट्री पर छापा

पतंजलि फूड्स ने इस मामले को दिल्ली की वाणिज्यिक अदालत में उठाया, अदालत ने गंभीरता दिखाते हुए लोकल कमिश्नर सिमरपाल सिंह की नियुक्ति की। इसके बाद 18 अगस्त को अनूपपुर पुलिस की मदद से बृजधाम ट्रेडर्स की फैक्ट्री पर छापा मारा गया। छापे के दौरान महादेवम नाम से पैक किए जा रहे तेल, बड़ी मात्रा में लेबल और पैकेजिंग सामग्री जब्त कर सील कर दी गई।

लव जिहाद मामले को लेकर हिंदू समाज में आक्रोशः दूसरे दिन भी इछावर रहा बंद, आरोपी मोहसिन के

पंजीकृत ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का उल्लंघन

जांच में साफ हुआ कि फैक्ट्री में पतंजलि के पंजीकृत ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का उल्लंघन करते हुए नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे थे। अदालत ने आदेश जारी कर कहा है कि अब ‘महादेवम’ नाम से तेल का उत्पादन, भंडारण, बिक्री या प्रचार पूरी तरह गैरकानूनी होगा और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H