Vote Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट अधिकारी यात्रा का आज सोमवार (18 अगस्त) को दूसरा दिन है। कांग्रेस के इस वोट अधिकारी यात्रा बिहार नता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी नेता शामिल हैं। यह यात्रा आज औरंगाबाद में होने वाली है, जहां थोड़ी ही देर में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

हम ‘वोट चोरी’ रोककर रहेंगे- राहुल

जनसभा से पहले एक्स पर कुछ वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे बिहार के कुछ मतदाताओं से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल ने लिखा कि, बिहार में BJP और चुनाव आयोग ‘वोट चोरी’ कर रहे हैं। ये गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ साजिश है, उनके संवैधानिक हक से खिलवाड़ है। ये गरीबों के अधिकार की लड़ाई है- हम ‘वोट चोरी’ रोककर रहेंगे।

ऊपर से आया है ऑर्डर- राहुल

राहुल ने अपनी एक अन्य पोस्ट में लिखा, जिन लोगों ने पिछले 4-5 चुनावों में वोट किया, बिहार में उनका भी वोट चोरी कर लिया। और, जब वजह पूछा, तो एक ही जवाब मिला- ऊपर से ऑर्डर आया है। ये गरीबों के अधिकार की लड़ाई है। हम रुकेंगे नहीं। वोट चोरी रोक कर रहेंगे। इस दौरान राहुल के साथ तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी नजर आए।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने रोजगार के मुद्दे खुल कर रखी बात, युवाओं का किया जिक्र

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें