Hockey Asia Cup 2025: भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान (Pakistan Hockey Team) की भागीदारी पर बड़ा संशय बना हुआ है। ऐसे हालात में पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश (Bangladesh Hockey Team) को शामिल किया जा सकता है। दरअसल, यह टूर्नामेंट बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से शुरू होना है, लेकिन पाकिस्तान हॉकी महासंघ (Pakistan Hockey Federation) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि भारत सरकार (Government of India) पहले ही साफ कर चुकी है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीज़ा देने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अब आयोजकों ने बांग्लादेश से संपर्क किया है और अगले 48 घंटों में इस पर अंतिम फैसला हो सकता है। हॉकी इंडिया (Hockey India) के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अगर पाकिस्तान नहीं आता है तो यह भारत की समस्या नहीं होगी। बांग्लादेश को पहले ही विकल्प के तौर पर आमंत्रित किया गया है, बस उनकी आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया था। तभी से पाकिस्तान की एशिया कप में भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए थे। ऐसे में यह संभावना बेहद कम है कि पाकिस्तान अपना रुख बदलकर टूर्नामेंट में शामिल हो।
इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान, चाइनीज ताइपे (ताइवान) और पाकिस्तान या फिर उसकी जगह बांग्लादेश की टीम शामिल हो सकती है।
दक्षिण कोरिया सबसे सफल टीम, भारत के पास 3 खिताब
रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने पिछली बार 2017 में मलेशिया को 2-1 से हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम अब तक तीन बार (2003, 2007, 2017) यह ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। दक्षिण कोरिया सबसे सफल टीम रही है, जिसने पांच बार खिताब जीता है, जबकि पाकिस्तान ने तीन बार एशिया कप पर कब्ज़ा जमाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H