Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy Meeting in Washington: अमेरिका के वाशिंगटन में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ कई यूरोपीय नेता आज डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. यह बहुप्रतीक्षित बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान और वैश्विक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. यूरोपीय नेताओं की मौजूदगी इस बैठक को और भी महत्वपूर्ण बनाती है, क्योंकि वे जेलेंस्की का समर्थन करने और यूक्रेन की संप्रभुता को सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर आए हैं. आइए, इस ऐतिहासिक बैठक के हर पल को लाइव अपडेट्स के जरिए आपके सामने लाते हैं.
इससे पहले यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने कहा था की बैठक में प्रगती हुई है, लेकिन सीजफायर डील पर बात नहीं बनी थी. आज की बैठक के बाद ट्रंप पुतिन के साथ दूसरी बैठक करेंगे.
ट्रंप की पूरी कोशिश होगी कि वे इस समझौते के लिए जेलेंस्की को किसी भी तरह से मनाएं क्योंकि अब इस युद्ध के साथ उनके मौजूदा कार्यकाल की साख जुड़ी हुई है. वहीं यूक्रेन चाहेगा कि उसे किसी भी तरह से रूस के आगे झुकना न पड़े. अगर ये समझौता हो जाता है, तो रूस के लिए ये सबसे फायदेमंद स्थिति होगी.
रूस को एक इंच जमीन नहीं देंगे- जेलेंस्की
रविवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें उसने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने का समर्थन किया है. ट्रंप के साथ जेलेंस्की की पिछली मुलाकात कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी, ऐसे में इस बार वे यूरोपीय देशों के समर्थन के साथ वहां पहुंच रहे हैं. इस बार वे ट्रंप पर यूरोपीय देशों का दबाव बनाने चाहते हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को मनाने के लिए क्या कार्ड रखा है, ये तो वही जानते हैं. हालांकि, ट्रंप से मुलाकात से पहले जेलेंस्की ने कहा है कि हम जमीन के बदले समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने जोर दिया कि हम रूस को एक इंच भी जमीन नहीं देने वाले हैं.
युद्ध खत्म करने के लिए तैयार हैं: जेलेंस्की
ज़ेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली बैठक को ‘बेहद गंभीर’ बताया है. साथ ही उन्होंन ने इस बात पर जोर दिया कि यूरोप में शांति पूरे महाद्वीप का विषय है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने और स्थायी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए के लिए तैयार है.
ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक में कौन-कौन मौजूद रहेगा
व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है जब वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे तो उनके साथ कमरे में पांच अमेरिकी अधिकारी मौजूद रहेंगे. जिनमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स, विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और विशेष दूत कीथ केलॉग शामिल हैं.जेलेंस्की के साथ उनके टॉप चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक और पूर्व रक्षा मंत्री और यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के प्रमुख रुस्तम उमरोव भी मौजूद रहेंगे. इस बीच खबर है कि, जेलेंस्की ने ट्रंप से मुलाकात से पहले वाशिंगटन में यूक्रेनी दूतावास में यूरोपीय नेताओं के साथ बैठके करनी शुरू कर दी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और फिनलैंड के राष्ट्रपति यूक्रेन दूतावास पहुंच चुके हैं.
ट्रंप-जेलेंस्की वार्ता के बीच रूस का युक्रेन पर बड़ा हमला
रूस-यूक्रेन के युद्ध को विराम देने की बात हो रही है, उधर यूक्रेन में रूसी हमले जारी हैं. ताजा हमलों में कम से कम 8 नागरिकों की मौत हुई है और 35 लोग घायल हो गए. यह हमले ऐसे समय में हुए हैं जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं, और कुछ ही दिन पहले ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में बैठक हुई थी. खारकीव, जोपोरीज्जिया, डोनेत्स्क, खेरसोन और सूमी में रूस की ओर से हमले किए गए, जिसमें कुल मिलाकर 8 लोगों की मौत हुई, जबकि दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं. कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक सूमी में 90 से ज्यादा हमले हुए और जापोरीज्जिया में 502 हमलों की रिपोर्ट है. में रूसी हमले में 4 लोगों की मौत और 18 घायल हुए.

वार्ता से पहले ट्रंप धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से मिलने से पहले ही उन्हें धमकी दे दी है. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर बाकायदा पोस्ट करते हुए लिखा है कि जेलेंस्की ही इस युद्ध को खत्म कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने उन्हें क्राइमिया पर साल 2014 में रूस के कब्जे को याद दिलाया, जब ओबामा की सरकार थी और क्राइमिया, यूक्रेन को वापस नहीं मिल सका था. इसके अलावा उन्हें उस वक्त नाटो में शामिल भी नहीं होने दिया गया था, जिसका रूस लंबे समय से विरोध कर रहा था.
यूक्रेनियन सांसद ने कहा- भ्रष्टाचार छुपाने ज़ेलेन्स्की खुद चाहते हैं की युद्ध न रुके
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक