वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव में अपराधियों ने रंगदारी की मांग पूरी न होने पर दिनदहाड़े उपमुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने करीब 10 से 12 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।

10 लाख रंगदारी की मांग

पीड़िता गीता देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनके पति रंजीत कुमार वर्तमान में दिल्ली में कार्यरत हैं। 17 अगस्त की सुबह उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को वंडा उर्फ अवध विहारी, निवासी पहलादनगर (थाना नूरसराय) बताया और 10 लाख की रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

10 से 12 राउंड चली गोलियां

वंडा अपने साथी पृथ्वी कुमार और 4-5 अन्य अज्ञात बदमाशों के साथ बाइक पर सवार होकर पीड़िता के घर पहुंचा और घर के बाहर से ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों के अनुसार, बदमाशों ने करीब 10 से 12 राउंड गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

सूचना मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है। इस संबंध में सदर डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पीड़ित परिवार ने अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग की है। ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- खून से सनी साजिश! जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी-दामाद पर लगा आरोप

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें