UP WEATHER TODAY: यूपी में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे 39 जिलों में बाढ़ से लोग जूझ रहे हैं. मौसम विभाग ने 19 अगस्त यानी आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही वज्रपात होने की आशंका जाहिर करते हुए लोगों को सतर्क रहने कहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘मना करने पर लड़कों ने …’, बाइकर्स ग्रुप से भिड़ गई महक-परी, VIDEO हुआ वायरल

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 और 20 अगस्त को भी दोनों दिन बारिश होगी. जबकि 21 अगस्त को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. 22 और 23 अगस्त से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है और इन दो दिनों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने फिलहाल अगले चार दिनों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

इसे भी पढ़ें- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय

कहां हो सकती है बारिश

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद के आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल के आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.