अभय मिश्रा, मऊगंज। जनपद पंचायत मऊगंज का हाई-प्रोफाइल घोटाला अब और गहराता जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान में हुए भ्रष्टाचार की गूंज थमने का नाम नहीं ले रही। जिस मामले की शिकायत मऊगंज जनपद अध्यक्ष एवं पंचायत सदस्यों ने जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल से की थी, उस पर प्रशासनिक कार्रवाई अब तक ठंडे बस्ते में है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह परिहार अब अपनी ही सरकार के खिलाफ खुलकर मुखर हो गई हैं।
तमाम बिल का भुगतान फर्जी वेंडर के नाम
उनका आरोप है कि 40 मिनट के एक कार्यक्रम में 12 लाख रुपए से अधिक की निकासी कर दी गई यहां तक कि लेखापाल का फर्जी हस्ताक्षर भी किया गया। उसकी डीएससी प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामकुशल मिश्रा के द्वारा छीन ली गई जिसके बाद लेखापाल की शिकायत आने के बाद मेरे द्वारा दिलवाया गया और बिना निविदा के तमाम बिल फर्जी वेंडर प्रदीप इंटरप्राइजेस के नाम चढ़ा दिए गए।
दो-दो सीईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप
बता दें कि मऊगंज जनपद पंचायत में अब तक करीब 70 लाख रुपए से अधिक के घोटाले की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए फर्जी भुगतान किए। इस मामले को कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया, लेकिन कार्रवाई आज तक शून्य है।इतना ही नहीं, जनपद पंचायत मऊगंज में दो-दो सीईओ काम कर रहे हैं एक प्रभारी और एक प्रशासनिक। दोनों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।
जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी। अब बड़ा सवाल है कि आखिर किस राजनीतिक संरक्षण के चलते मऊगंज जनपद पंचायत का ये महाघोटाला दबाया जा रहा है?
इस तरह हुआ भ्रष्टाचार
40 मिनट के कार्यक्रम में 12 लाख रुपए से अधिक की निकासी की गई। लाइट की दुकान को गद्दा-चादर का भुगतान, फोटोकॉपी और नाश्ते के बिल भी उसी को थमा दिए गए। प्रदीप इंटरप्राइजेज नाम का वेंडर मऊगंज में कहीं मौजूद ही नहीं। ग्राम पंचायत के सरपंच तक आरोप लगा रहे हैं कि जल गंगा अभियान का खर्च उन्होंने अपनी जेब से किया, लेकिन उन्हें एक रुपए की भी भरपाई नहीं हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें