नवादा। वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का तीसरा दिन नवादा की धरती पर राजनीतिक रंग चढ़ा। राहुल गांधी का काफिला सुबह गयाजी के रसलपुर से रवाना होकर नवादा की ओर निकल पड़ा। रास्ते में वजीरगंज ब्लॉक के माननीय गांव में उन्होंने स्थानीय देवी मंदिर का रुख किया, जहां ग्रामीणों से मुलाकात कर कांग्रेस और महागठबंधन की विचारधारा साझा की। इस दौरान राहुल के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और राजेश राम भी मौजूद रहे।

वोट बचाने की अपील की

करीब आधे घंटे तक राहुल गांधी ने लोगों से संवाद किया और संविधान व वोट बचाने की अपील की। उन्हें देखने और सुनने के लिए भीड़ इतनी उमड़ी कि कार्यकर्ता JCB पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। हालांकि, रसलपुर में महिलाएं पूजा की थाली और नारियल लेकर राहुल का इंतजार करती रह गईं, काफिला सीधे नवादा की ओर निकल गया।

दिनभर की कवरेज रूट

नवादा सीमा (तुंगी) से प्रवेश के बाद राहुल गांधी का काफिला मंझवे-बैजनाथपुर गुमटी-हिसुआ बाजार-बस स्टैंड तक पहुंचा। रविवार सुबह 9 बजे बस स्टैंड से काफिला निकलेगा और सकरा मोड़, खानपुर, महुली, पुलिस लाइन, सद्भावना चौक, जीवन हास्पिटल, पुरानी रजौली बस स्टैंड, लाल चौक, प्रजातंत्र चौक, अंबेडकर पार्क होते हुए भगत सिंह चौक पर जनसंवाद करेंगे।

बरबीघा के लिए निकल पड़ेंगे

वहीं दोपहर बाद राहुल गांधी वारिसलीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका काफिला खरांठ मोड़ से होते हुए वारिसलीगंज, चंदन चौक, थाना मोड, जेपी मोड, गुमटी रोड और पटेल चौक पहुंचेगा। यहां जनसंवाद के बाद शाम 5 बजे वे बरबीघा के लिए निकल पड़ेंगे।

चुनाव आयोग पर तेजस्वी का वार

यात्रा के बीच चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तेजस्वी यादव ने भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा आयोग ने अब तक हमारे तथ्यों और तर्कों का कोई जवाब नहीं दिया। ज्ञानेश कुमार वही पढ़ रहे हैं जो PMO से उन्हें दिया गया। अगर वे भाजपा के सदस्य हैं तो साफ बताएं, इसमें छिपाने जैसा क्या है। नवादा की धरती पर राहुल गांधी की यह एंट्री सियासी सरगर्मी को और बढ़ाने वाली है। महागठबंधन की पूरी कोशिश है कि वोटर अधिकार यात्रा के जरिए जनता के बीच बड़ा संदेश जाए।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें