एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) में प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले एक्टर अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) का निधन हो गया है. उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. फिल्म का उनका डायलाॅग ‘अरे कहना क्या चाहते हो? काफी पॉपुलर हुआ था. मीम्स की दुनिया में भी यह डायलॉग खूब इस्तेमाल किया जाता है.

आज को होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि सोमवार 18 अगस्त को अचानक अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) की तबियत खराब हुई, उन्हें हास्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन वह स्वस्थ्य ना हो सके और उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर मिलने से सिनेमा जगत में शोक की लहर है. आज 19 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
सेना के कैप्टन पद से रिटायर होने के बाद 44 साल की उम्र में शुरू किया अभिनय
एक्टर अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) ने सबसे पहले मध्य प्रदेश के रीवा में प्रोफेसर के तौर पर काम किया था. इसके बाद वो सेना में शामिल हुए और साल 1967 में कैप्टन के पद से रिटायर हुए. फिर इंडियन ऑयल कंपनी में काम करते हुए वह थिएटर से जुड़ गए, स्टेज पर प्ले में एक्टिंग करने लगे. इसके बाद 44 साल की उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. फिल्म ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) में प्रोफेसर का किरदार निभाने के बाद वो काफी फेमस हो गए. मीम्स की दुनिया में उनका डायलॉग काफी फेमस है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
इन फिल्मों में भी आए नजर
बता दें कि ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) के अलावा अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. उन्हें ‘दबंग 2’, ‘फेरारी की सवारी’ और अमिताभ बच्चन की ‘भूतनाथ’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल ‘अमिता का अमित’ और ‘आहट’ में भी काम किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक