Government Investment Scheme: निवेश की दुनिया में सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि पैसा सुरक्षित भी रहे और उस पर रिटर्न भी अच्छा मिले. कई लोग बैंक एफडी जैसे पारंपरिक विकल्प चुनते हैं, तो वहीं कुछ निवेशक पोस्ट ऑफिस की योजनाओं को प्राथमिकता देते हैं.
वजह साफ है, पोस्ट ऑफिस की स्कीमें सीधे सरकार की गारंटी के साथ आती हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक स्कीम ऐसी भी है, जो आपके पैसे को समय के साथ डबल कर देती है.
Also Read This: आईपीओ मार्केट में बड़ा धमाका: एंट्री से पहले जुटाई करोड़ों की राशि, जानिए क्या है खास
स्कीम का नाम और काम करने का तरीका (Government Investment Scheme)
यह स्कीम है, किसान विकास पत्र (KVP). इसकी खासियत यह है कि इसमें आप मात्र ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं और ऊपरी सीमा तय नहीं है. यानी जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं. इस पर फिलहाल 7.5% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.
निवेश की गई राशि 115 महीने (करीब 9 साल 7 महीने) में दोगुनी हो जाती है. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति ₹5 लाख निवेश करता है, तो मैच्योरिटी पर उसे ₹10 लाख गारंटीड मिलते हैं.
Also Read This: सेंसेक्स ने फिर पलटी बाजी! 81,400 के पार, निफ्टी भी उछला, लेकिन कुछ सेक्टर्स खिसके नीचे
आवेदन की प्रक्रिया (Government Investment Scheme)
किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए पास के किसी भी पोस्ट ऑफिस की शाखा पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र की जरूरत होगी. साथ ही एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो भी देना अनिवार्य है.
Also Read This: Toyota Camry Sprint Edition: दमदार हाइब्रिड इंजन, लग्जरी फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें