जालंधर। पंजाब में भयानक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। यह हादसा जालंधर-कपूरथला रोड पर हुआ है जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बस उल्टी दिशा से आ रही थी और अचानक सामने से छोटे हाथी वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटे हाथी के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं वहीं मौके पर तीन की मौत की खबर सामने आई है। बस में सवार लोगों का डर से बुरा हाल था।
हादसे कि खबर मिलते ही गुस्साए परिजनों और लोगों ने कपूरथला-जालंधर रोड जाम कर दिया और प्रशासन से दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मृतकों की पहचान कपूरथला के रहने वाले सब्जी विक्रेता ईश्वर लाल, मुकेश और ड्राइवर राकेश के रूप में हुई है। तीनों लोग मूल रूप से बिहार के रहने वाले है।
मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह आज सुबह भी वह जालंधर की बड़ी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे लेकिन जब वह मंड के पास पहुंचे तो सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिसमें तीनों की मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
- साय कैबिनेट मीटिंग: IT/IITS उद्योग के लिए 90 एकड़ भूमि को रियायती प्रीमियम दर पर किया जाएगा आबंटित, जानिए महत्वपूर्ण फैसले
- ट्रेन में एयरलाइंस वाला रूल, लिमिट से ज्यादा हुआ सामान तो लगेगा भारी जुर्माना; Indian Railway ने नियम लागू करने की शुरू की तैयारी
- एंबुलेंस से ड्रग्स की तस्करी: 1.609 किलो मेफेड्रोन जब्त, 3 गिरफ्तार, तस्करों की ये चालाकी से पुलिस भी हैरान
- अंबेडकर छात्रावास से जिंदा बम बरामद, आठ संदिग्ध हिरासत में
- गृह विभाग के तीन बड़े अफसरों के खिलाफ 50-50 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, 4 सितंबर को किया तलब, जानिए पूरा मामला…