ChatGPT Go: OpenAI ने भारत में ChatGPT Go नाम का नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत केवल ₹399 प्रति माह है. यह प्लान खासकर भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है और अब UPI के जरिए आसानी से खरीदा जा सकता है. ChatGPT Go प्लान में यूजर्स को ज्यादा मैसेज कैपेसिटी, डेली इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स अपनी रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए AI का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह पहली बार है जब OpenAI ने किसी देश के लिए खास सब्सक्रिप्शन पेश किया है. कंपनी पहले से ही ChatGPT के फ्री वर्जन, प्लस और प्रो प्लान ऑफर कर रही है. लेकिन Go प्लान काफी किफायती और सुविधाजनक है.

Also Read This: हाथ मिलाया, गले लगाया…; पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष से धरती की खींची गई तस्वीरें की भेंट

ChatGPT Go

ChatGPT Go

ChatGPT Go प्लान के फायदे

जहां ChatGPT प्लस प्लान की कीमत ₹1,999 प्रति माह है, वहीं Go प्लान ₹400 से भी कम कीमत में कई सुविधाएं देता है. इस प्लान में यूजर्स को 10 गुना ज्यादा मैसेज कैपेसिटी, डेली इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड करने की सुविधा और पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स के लिए दोगुनी मेमोरी मिलती है. Go प्लान कंपनी के लेटेस्ट मॉडल GPT-5 पर बेस्ड है, जिसमें इंडियन भाषाओं का भी बेहतर सपोर्ट शामिल है.

Also Read This: FASTag फ्रॉड से बचने के 5 आसान टिप्स, एक गलती और खाली हो सकता है वॉलेट

सब्सक्रिप्शन लेना अब और आसान

पहले यूजर्स सिर्फ क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ही सब्सक्राइब कर सकते थे, जिससे कई लोगों को परेशानी होती थी. अब OpenAI ने UPI सपोर्ट जोड़ दिया है, जिससे सब्सक्रिप्शन लेना बेहद आसान हो गया है. यह पहला मौका है जब किसी ChatGPT सब्सक्रिप्शन प्लान में UPI पेमेंट का विकल्प जोड़ा गया है. इसके अलावा यूजर्स अन्य पेमेंट मेथड्स से भी भुगतान कर सकते हैं.

Also Read This: क्या खतरे में है स्मार्टफोन का भविष्य? Meta और Xiaomi के बाद HTC ने लॉन्च किए AI स्मार्ट ग्लासेस

किसके लिए है ChatGPT Go

OpenAI का कहना है कि Go प्लान उन यूजर्स के लिए है जो फ्री वर्जन से ज्यादा सुविधाएं चाहते हैं, लेकिन प्लस या प्रो जितनी जरूरत नहीं है. यह प्लान खासकर स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो रोजाना कंटेंट बनाने, समस्याओं को हल करने या विजुअल तैयार करने के लिए AI का इस्तेमाल करते हैं.

इस प्लान के साथ अब भारतीय यूजर्स भी सस्ते और बेहतर AI अनुभव का फायदा आसानी से ले सकते हैं.

Also Read This: काम की बात… बजाज ऑटो ने बताया पुरानी BS-3 मोटरसाइकिलों को E20 पेट्रोल से बचाने का तरीका