प्रतीक चौहान. रायपुर. सेंट्रल इंडिया में स्पाइन, न्यूरो एवं आर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में नई तकनीक का शुभारंभ होने वाला हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसका शुभारंभ करेंगें. देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में पहली बार “O Arm with Artificial Intelligence Navigation Machine” स्थापित की गई है, जो जटिल ऑपरेशन को और अधिक सटीक व सुरक्षित बनाएगी.

यह अत्याधुनिक तकनीक सर्जरी के दौरान रीढ़, मस्तिष्क एवं हड्डियों की स्पष्ट 3D इमेजिंग उपलब्ध कराती है. इससे न केवल ऑपरेशन का समय कम होगा, बल्कि मरीज को शीघ्र स्वस्थ होने में भी मदद मिलेगी.
इस अवसर पर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका (HOD, ऑर्थोपेडिक्स), डॉ. मनीन्द्र भूषण (स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ), डॉ. विशाल कुंदनानी (विजिटिंग कंसल्टेंट), डॉ. सी.एम. सिंह (न्यूरोलॉजी), डॉ. रूपेश वर्मा (न्यूरो सर्जरी) और डॉ. संदेश अग्रवाल (स्पाइन सर्जरी) समेत अन्य उपलब्ध होंगे.