प्रतीक चौहान (93291-111133). महिला बाल विकास विभाग ने अपना इम्पेनलमेंट आहर्ता के आदेश को रद्द कर दिया है. इसे लेकर काफी दिनों से शिकायतों का दौर चल रहा था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक किसी खास कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए रखी गई एक शर्त विभाग को भारी पड़ गई, विभागीय अधिकारियों ने इवेंट कार्य हेतु इम्पेनलमेंट निवादा (टेंडर) निकाली थी.

इसमें वर्ष 2024-25 में सिर्फ 15 करोड़ के टर्नओवर की टेंडर शर्त रखी थी. यही कारण है कि 1 दर्जन से अधिक इवेंट कंपनियों ने इसकी शिकायत महिला बाल विकास विभाग से की. इसका टेंबर 18 अगस्त को खुलना था, लेकिन इसी बीच देरशाम अधिकारियों ने इस टेंडर को रद्द कर दिया है. महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने इस टेंडर के रद्द करने की पुष्टि की है.