लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। दल्लीराजहरा थाने के बैरक में थाने में पदस्थ एएसआई हिरामन मंडावी ने 16 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में आदिवासी समाज ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एएसआई को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए टीआई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : Sai Cabinet के नए मंत्रियों के लिए चमचमाती सफेद फॉर्च्यूनर तैयार! BJP प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव बोले- कल कुछ बड़ा होगा
बता दें कि एएसआई हिरामन मंडावी के 16 अगस्त को फांसी लगाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस उसे तत्काल हॉस्पिटल पहुँचाया था, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद पंचनामा पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया था.

अब मामले में आदिवासी समाज ने एसपी से मुलाकात कर दल्लीराजहरा थाना प्रभारी पर एएसआई को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर थाना प्रभारी रविशंकर पांडे को निलंबित करने की मांग की है. एसपी योगेश पटेल ने मामले में जांच जारी रहने की बात कहते हुए यथोचित कार्रवाई की बात कही है.
आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष तुका राम कोर्राम ने कहा कि हमारे समाज के होनहार एएसआई ने थाने के बैरक में टीआई के दबाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पूरे मामले में एसपी से चर्चा की गई. टीआई को निलंबित कर देना चाहिए. मामले में न्यायिक जांच की मांग की गई है.
सर्व आदिवासी समाज डौंडी ब्लाक अध्यक्ष रोहित माहला ने बताया कि एएसआई से थाना प्रभारी रविशंकर पांडे द्वारा दबाव पूर्वक कार्य कराया जा रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर हिरामन मण्डावी ने आत्महत्या कर ली. हमने टीआई को तत्काल निलंबित करने की मांग की है. मांग पर अमल नही होगा तो उग्र आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें