भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उनकी एक्टिंग और डांसिंग के लोग कायल रहते हैं. वो अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में अब आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपनी शादी को लेकर बात किया है.

कब शादी करेंगी आम्रपाली दुबे?
बता दें कि यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) से पूछा गया कि शादी कब करनी है इस पर उन्होंने रिएक्ट किया किया है. शादी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘सोच रही हूं कि अब कर लूं अब बस हो गया. मुझे आजकल क्या है न सबसे बड़ी दिक्कत जो हो रही है जिंदगी में मुझे शादी करनी है लेकिन पति के लिए नहीं.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने आगे कहा, ‘मुझे आजकल बच्चों का फीवर चढ़ा हुआ है. मेरा पूरा इंस्टाग्राम बच्चों के वीडियोज से भरा हुआ है. मैं अपनी फैमिली के किसी फंक्शन में जाती हूं तो मेरे सारे कजिन्स के छोटे-छोटे बच्चे घूमते रहते हैं. मैं इतना बेबी फीवर में चल रही हूं न कि मेरा बस चले कि मेरे घरवाले लाकर दें मैं किसी से भी कर लूंगी. देखूंगी भी नहीं कि कौन है. बस मुझे बच्चा चाहिए.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
वहीं, पवन सिंह (Pawan Singh) को लेकर भी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने बात किया है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘वो मुझे कहते हैं कि तुम हमारा फीमेल वर्जन हो. वो कहते हैं कि मैं जितना पागल हूं तुम भी उतनी ही पागल हो. बिल्कुल एकदम अपना बराबर जमेगा. पवन जी एक बच्चे हैं. उनका स्वभाव बच्चे जैसे हैं. उन्हें उसी हिसाब से डील करना पड़ता है. हो सकता है कि पर्सनल लेवल पर कई लोगों को उनसे दिक्कत हो मैं इससे इनकार नहीं करती. लेकिन मेरे साथ वो छोटे बच्चे जैसे हैं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक