Bihar News: भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के छिट राघोपुर गांव में मंगलवार को आग की लपटों ने तबाही मचा दी। अचानक उठी आग ने कुछ ही मिनटों में आधा दर्जन से ज्यादा घरों को राख में बदल दिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल छा गया था।
तत्काल मुआवजे की मांग
घटना के बाद नाथनगर पुलिस ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। इधर, प्रभावित परिवारों की हालत देखकर ग्रामीण प्रशासन से तत्काल मुआवजा और राहत मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को अपने घरों से सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला।
कई घर जलकर पूरी तरह से राख
इस अगलगी घटना में लक्ष्मण मंडल, अशोक मंडल, विजय मंडल, नारायण मंडल, लूटन मंडल, दर्शन मंडल, अनिल मंडल और मुनीलाल मंडल के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस दौरान आग बुझाने की कोशिश में एक युवक झुलस गया, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बेगूसराय में अपहरण के बाद युवक की हत्या, शव को तेजाब से जलाया
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें