Shyam Rajak Wife Passes Away: बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की पत्नी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता अलका रजक का आज मंगलवार की दोपहर निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में उनका इलाज चल रहा था।
खुद श्याम रजक ने दी जानकारी
अलका रजक पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता थीं। उनके निधन की जानकारी खुद श्याम रजक ने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा- “मेरी धर्मपत्नी श्रीमती अलका रजक जी का आज पीएमसीएच, पटना में दुखद निधन हो गया। थोड़ी देर में पार्थिव शरीर आरा गार्डेन रेसिडेंसी, जगदेव पथ, पटना स्थित आवास के लिए प्रस्थान करेगा। अंतिम संस्कार संबंधी जानकारी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी।” अलका रजक के निधन की खबर मिलते ही जदयू सहित विभिन्न दलों के नेता शोक जताने उनके आवास पहुंच रहे हैं।
मिसाल बनी थी दोनों की प्रेम कहानी
श्याम रजक और अलका रजक की मुलाकात वर्ष 1993 में मुंबई में हुई थी। अलका, श्याम रजक के एक मित्र की बहन थीं। पहली ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे।
जब दोनों ने शादी का निर्णय लिया तो परिवारों ने जातिगत अंतर के कारण कड़ा विरोध किया। श्याम रजक पिछड़ी जाति से आते थे जबकि अलका सवर्ण परिवार से थीं। लंबे संघर्ष और परिवारों के विरोध के बावजूद दोनों ने हार नहीं मानी और अंततः वर्ष 2001 में शादी के बंधन में बंधे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें