Bihar Crime: पटना के दीदारगंज इलाके में 18 अगस्त को हुए ई-रिक्शा चालक मोहम्मद शहजादा की हत्या का पटना ग्रामीण पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
युवती के भाइयों ने घटना को दिया अंजाम
पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि, हत्या की जड़ प्रेम प्रसंग से जुड़ी थी। मृतक शहजादा एक युवती से प्रेम करता था और उसके अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देता था। इसी बात से आक्रोशित होकर युवती के तीन भाइयों और उनके दो दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित कुमार, सुजीत कुमार उर्फ हलू, सन्नी कुमार, परमजीत कुमार और आदित्य कुमार गोंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
पार्टी में जाने के बहाने बुलाकर की हत्या
एसपी सिहाग ने बताया कि, आरोपियों ने पूरी योजना बनाकर शहजादा को जन्मदिन की पार्टी में जाने के बहाने ई-रिक्शा पर बुलाया और सुनसान जगह ले जाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बेगूसराय में अपहरण के बाद युवक की हत्या, शव को तेजाब से जलाया
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें