मुंबई। रणवीर सिंह अभिनीत अपना टाइम आएगा के गाने से मशहूर हुए फिल्म ‘गली बॉय’ को 92वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की ओर से नामित किया गया है. इंडियन फिल्म फेडरेशन ने शनिवार को इस बात की घोषणा की. जोया अख्तर निर्देशित फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा विजय राज, कल्कि कोचिन, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, विजय वर्मा और अमृता सुभाष ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म को ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए नामित किया गया है.