अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी जब्बार खान को गिरफ्तार किया है। उसकी पत्नी ताहिरा खान इस केस में नामजद है। वहीं घटना के समय ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक आरक्षक को निलंबित किया गया है।

दरअसल, रविवार को सीहोर के हाउसिंग बोर्ड में ईसाई प्रार्थना सभा चल रही थी। आरोप है कि जब्बार खान और उसकी पत्नी ताहिरा खान धर्मांतरण करा रहे थे। विश्व हिंदू परिषद और अन्य लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन पर टीम गठित की गई।

ये भी पढ़ें: Sehore News: बीमारी ठीक कराने के नाम पर धर्म परिवर्तन का आरोप, हिंदू संगठन ने मचाया हंगामा

पुलिस टीम ने आज मंगलवार को आरोपी जब्बार खान को धर दबोचा। पुलिस ने धारा 3/5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है। फरार ताहिरा खान की तलाश तेज कर दी गई है। वहीं इस पूरे मामले में सीहोर एसपी दीपक शुक्ला ने अस्पताल चौकी में पदस्थ आरक्षक वीरेंद्र अहिरवार को निलंबित कर दिया है। आरक्षक के खिलाफ जांच कमेटी भी बनाई गई है।

SP ने कही ये बात

सीहोर एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में शिकायत मिली थी कि वहां पर धर्मांतरण या इस तरह की गतिविधियां हो रही है। टीम को जो शिकायती पत्र मिला था, उसे जांच में लिया गया। फरियादी के कथनों के आधार पर जो प्रारंभिक पूछताछ में बातें निकलकर आई, उसके आधार पर कोतवाली थाने में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसमें दो आरोपी है जब्बार खान और ताहिरा, इनको पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रकरण आगे विवेचना में है।

ये भी पढ़ें: लव जिहाद मामले को लेकर हिंदू समाज में आक्रोशः दूसरे दिन भी इछावर रहा बंद, आरोपी मोहसिन के अवैध मकान- दुकान तोड़ने तक विरोध जारी रखने की चेतावनी

एक पुलिसकर्मी सस्पेंड

एसपी दीपक ने आगे बताया कि वहां पर एक पुलिसकर्मी भी उपस्थित था। मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया था, जो कि आपत्तिजनक था। यह कदाचरण की श्रेणी में आता है, प्रथम दृष्टया देखते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है। आरक्षक को निलंबित किया गया है। प्राथमिक जांच के लिए सीएसपी को निर्देशित किया है। जो भी तथ्य निकलकर आते है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीहोर एसपी दीपक शुक्ला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H